नवरात्रि आलता डिज़ाइन विशेष 2025: इस नवरात्रि पैरों को सजाएं आलता के नए-नए डिजाइनों से|

0
9
नवरात्रि उत्सव 2025

नवरात्रि का त्योहार देवी माँ की आराधना और श्रृंगार का प्रतीक है। इस पावन अवसर पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें पैरों पर आलता लगाना बेहद खास माना जाता है। आलता को सुहाग और शुभता की निशानी माना जाता है। इस बार नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रही है और आप चाहें तो पैरों को सजाने के लिए इन लेटेस्ट डिज़ाइनों को ट्राई कर सकती हैं।

आलता के लेटेस्ट डिज़ाइन

फ्लोरल पैटर्न (Floral Pattern)

पंजे पर बड़ा फूल बनाकर उसके चारों ओर छोटे-छोटे फूल और पत्तियां सजाएं। यह डिज़ाइन पूजा और त्योहार दोनों के लिए परफेक्ट है और पैरों को बेहद आकर्षक बनाता है।

चांद-तारे वाला डिज़ाइन (Moon & Stars Style)

आलता से गोल आकार में चांद बनाकर उसके आसपास छोटे-छोटे तारे सजाएं। नवरात्रि में यह शुभ माना जाता है और पैरों को अनोखा लुक देता है।

पंखुड़ी डिज़ाइन (Petal Style)

बीच में बिंदी बनाकर उसके चारों ओर पंखुड़ियों जैसी आकृतियां सजाएं। यह पारंपरिक लुक देने के साथ-साथ पैरों को और भी ग्रेसफुल बनाता है।

गुलाब वाला पैटर्न (Rose Design)

पंजे पर गुलाब का फूल और किनारों पर पत्तियां बनाकर पैरों को रॉयल टच दें। यह डिज़ाइन खासकर व्रत और त्योहारों के अवसर पर बेहद सुंदर लगता है।

आलता + मेहंदी कॉम्बो 

अगर आप थोड़ा हटके दिखना चाहती हैं तो आलता और मेहंदी का कॉम्बिनेशन अपनाएं। मेहंदी की डिज़ाइन में आलते से डिटेलिंग करने पर आपके पैर और भी ग्लैमरस और यूनिक दिखेंगे।

त्योहार के लिए परफेक्ट

नवरात्रि सिर्फ पूजा का ही नहीं बल्कि सजने-संवरने का भी त्योहार है। ऐसे में अगर आप आलता के इन यूनिक डिज़ाइनों को अपनाती हैं तो यह न सिर्फ आपकी पारंपरिक खूबसूरती को बढ़ाएगा बल्कि आपके पूरे लुक को और भी खास बना देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here