वेलमैन फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्लॉगिंग रन इवेंट

0
919

वेलमैन फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित प्लॉगिंग रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। ‘प्लॉगिंग रन ‘ के अंतर्गत स्वच्छता और स्वास्थ दोनों पहलुओं पर लोगो में जागरूकता फैलाया गया।

प्लॉगिंग सामान्य रनिंग की तुलना में अधिक कैलोरी को बर्न  में कारगर  सिद्ध होता है क्योंकि पॉलीगर्स सामान्य रनिंग की तुलना में कुछ अधिक शारीरिक क्रिया को शामिल करते हैं, जैसे कि जब आप कूड़े को उठाने के लिए झुकते हैं। कचरे के थैलों को पकड़ने के लिए अधिक हाथ की ताकत की भी आवश्यकता होती है।


प्लॉगिंग के महत्व को वेलमैन फाउंडेशन के चेयरमैन तैयब हुसैन ने बताया की 
“नियमित जॉगिंग से आधे घंटे में औसतन 235 कैलोरी बर्न होता है जबकि प्लॉगिंग से 288 कैलोरी जलता है। प्लॉगिंग की सहायता से हम भविष्य में माइक्रो प्लास्टिक खाने वाले हमारे बच्चों को और प्लास्टिक सेवन के कारण समुद्री जीवों, मछलियों और जानवरों को मरने से भी बचा सकते हैं। ”
इस कार्यक्रम में वेलमैन फाउंडेशन से १०० से ज्यादा वॉलनटीर ने हिस्सा लिया और कार्कक्रम का आयोजन सेक्टर 71 नॉएडा में किया गया। वेलमैन फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाजसेवी तैयब हुसैन, शिल्पी सिंह, रोहतास बसोया, आर. बी. सिंह, नीलम झा, मनीष झा, धनराज चौहान और नीरज बघेल आदि लोगो के द्वारा संचालित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here