पकड़े गए युवक का नाम अनिल यादव है. जानकारी के मुताबिक, बिहार एसटीएफ और गुजरात पुलिस की टीम ने एक साथ छापेमारी की और आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तारी कर लिया. गुजरात पुलिस और स्थानीय पुलिस आरोपी अनिल यादव का मेडिकल कराने सदर अस्पताल के लिए रवाना हो गई. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने फिलहाल आरोपी को मॉडल थाने में बैठा रखा है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. बक्सर सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने पूरे मामले की पुष्टि की है.
गुजरात में मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के एक मामले में मुख्य आरोपी शख्स की गिरफ्तारी बिहार के बक्सर जिले से हुई है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी बक्सर के धनसोई थाना क्षेत्र से की है. यह कार्रवाई गुजरात से आई पुलिस टीम ने बक्सर पुलिस के सहयोग से की.