सोने के नए भाव-दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 350-350 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 33650 और 33500 रुपये प्रति दस ग्राम हो गयी. इसी प्रकार आठ ग्राम गिन्नी का दाम 200 रुपये बढ़कर 25,700 रुपये पर पहुंच गए है. केडिया कमोडिटी के हेड अजय केडिया कहते हैं कि साल 2013 में सोने की कीमतें 34 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गई थी. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम 6 साल में सबसे ज्यादा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 7 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. लंदन एक्सचेंज पर सोना 1,300.95 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 29 और 30 जनवरी को अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक है. इस बैठक में ब्याज दरों पर फैसला होगा. अगर ब्याज दरें बढ़ती है तो सोने की कीमतों में गिरावट आ सकती है. लेकिन एक्सपर्ट्स इस बार दरें नहीं बढ़ने की संभावना जता रहे है. इसीलिए कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है|